Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनवसाबी को पुदीने की चटनी समझकर खा गए थें Ishan Kishan, क्रिकेटर...

वसाबी को पुदीने की चटनी समझकर खा गए थें Ishan Kishan, क्रिकेटर ने बिग बी के सामने खोला राज

Ishan Kishan, KBC 15: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी ​ईशान किशन हाल ही में क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ में नजर आए। इस दौरान होस्ट और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ईशान किशन के साथ खूब बातें की और कई बड़े खुलासे भी किए हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने एक दिलचस्‍प किस्‍सा भी शेयर किया है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बताया कि, एक बार उन्‍होंने वसाबी को पुदीने की चटनी समझकर खा लिया था, इसके बाद उनके मुंह में तेज जलन हुई।

ODI Cricket : राशिद खान को पछाड़ सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज बना ये दिग्गज

केबीसी 15 में पहुंचें Ishan Kishan

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना का स्वागत किया। 20,000 रुपये का उनसे एक तस्वीर पर आधारित सवाल पूछा। सवाल था कि, इनमें से कौन सा जापानी व्यंजन है? इस सवाल का सही जवाब, सुशी था। अमिताभ ने कहा कि, मुझे भी इसका जवाब पता था। जब मैंने चॉपस्टिक देखी तो मुझे पता चल गया मुझे अभी भी नहीं पता कि, इसका उपयोग करके कैसे खाया जाता है।

Women cricket : आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 में हराकर चौंकाया

Ishan Kishan ने किया खुलासा

इसके बाद ईशान किशन कहते हैं कि, जब मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया था तो लंदन और अन्य देशों की यात्रा करने वाले क्रिकेटर मुझे सुशी के लिए बाहर ले गए थे। उन्होंने बताया कि, तब उनके साथियों ने उनको बताया था कि, सुशी को पुदीने की चटनी के साथ खाएं।

क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, मुझे लगा कि ये भारतीय व्यंजनों के समान है और स्वादिष्ट होगा। मैंने भरपूर मात्रा में पुदीने की चटनी ली और जब मैंने इसे खाया सर। इस पर बिग बी बोलें आपके मुंह में आग लग गई थी। क्रिकेटर बोलें, सर इससे मेरी नाक बहने लगी और मेरे कान गर्म हो गए। वो वसाबी थी।

अमिताभ ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि हां वसाबी तीखी और गर्म होती है। इसके बाद ईशान ने बताया कि उन्होंने अगले चार क्रिकेटर के साथ ये मजाक में किया था। उन्होंने बताया कि, उनके साथ मजाक किया गया था यही कारण है कि उन्होंने भी नए खिलाड़ियों को भी पुदीने की चटनी खाने के लिए कहा। इसके अलावा और भी कई दिलचस्प बातें ईशान किशन ने बिग बी के साथ इस शो में की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें