Virat Kohli, Cricket: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। यही कारण है कि विराट कोहली के चाहने वाले उनकी पर्सनल और प्रोफेश्नल लाइफ के बारें में हर बात जानने के लिए उतावले रहते हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी मौके मौके पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब इसी बीच एक बार फिर से विराट कोहली ने खुद को लेकर बेहद दिलचस्प खुलासा किया है। जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे।
Anushka Sharma या Virat Kohli, कौन है सबसे ज्यादा अमीर? एनिवर्सरी पर जानिए दोनों की संपत्ति
Virat Kohli की बहन ने उनको खूब पीटा
हाल ही में विराट कोहली ने बताया कि उनकी बहन ने एक बार उनको बहुत पीटा था। इसके साथ ही विराट ने इसका कारण भी बताया है। विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बताते हैं उनकी दीदी ने एक बार उनकी खूब पिटाई की थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्होंने 50 रुपये के नोट के टुकड़े क्यों किए थे।
Virat kohli Birthday: 35 के हुए कोहली, वाइफ Anushka Sharma ने खास अंदाज में किया विश
वायरल वीडिया में विराट कोहली कहते हैं कि, ‘मैं शादियों में जब जाता था तब देखता था कि, लोग नोट उड़ाकर खूब नाचते थे। एक दिन मेरे घरवालों ने मुझे कुछ सामान खरीदने के लिए 50 रुपये के नोट दिए। मैं नोट देखकर काफी उत्साहित हो गया। मैं घर से निकला और नीचे जाकर सीढ़ियों पर उस नोट के कई टुकड़े कर हवा में उछालकर खूब नाचा।’ विराट कोहली की इस बात को सुनने के बाद इंटरव्यू ले रहा शख्स जोर जोर से हंसने लगते हैं।
Virat Kohli को थी तू कहने की आदत
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने बताया कि, उनको ‘तू’ कहने की आदत थी। इस आदत की वजह से उनकी दीदी ने एक दिन उनकी खूब पिटाई की। बता दें कि, विराट की एक बड़ी बहन हैं, जिनका नाम भावना कोहली ढींगरा है। विराट ने बताया कि, ‘मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा है। मैं तू करके बात करता था। मुझे तू करके बात करने की आदत थी। पता नहीं एक दिन क्या हुआ कि दीदी को इतना गुस्सा चढ़ गया और उन्होंने मुझे खूब मारा। क्रिकेटर ने बताया कि इसके बाद से उनके मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)