Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिहार के स्कूल परिसर में शराब पीते पकड़े गए प्रिंसिपल और टीचर,...

बिहार के स्कूल परिसर में शराब पीते पकड़े गए प्रिंसिपल और टीचर, गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में जहां शराबबंदी लागू है, वहीं अगर किसी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्कूल परिसर को ही शराबखाना बना कर शराब पी रहे हों, तो शराबबंदी कानून पर सवाल उठना स्वाभाविक है। बिहार में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पहले ही शराब नहीं पीने की सार्वजनिक शपथ ले चुके हैं, लेकिन फिर भी यह मामला सामने आया है जहां स्कूल परिसर को ही शराब पीने का अड्डा बना दिया गया।

प्रधानाध्यापक समेत 5 गिरफ्तार

दरअसल, यह पूरा मामला बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर का है। यहां जिस स्थान को शिक्षा का पवित्र मंदिर माना जाता था उसे शराबखाने में बदल दिया गया। बताया जाता है कि सोमवार को प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्कूल परिसर में ही तीन अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

चखने के लिए चिकन की भी व्यवस्था थी। किसी ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग की टीम को दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और प्रधानाध्यापक व शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-Kannauj: पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, 2 महीने बाद होनी थी शादी

मौके से देशी शराब बरामद 

बांका के उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि मौके से देशी महुआ शराब भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम को विद्यालय भेजा गया, जहां से राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय, चिलकावर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के शिक्षक बजरंगी दास, धनंजय कुमार, प्लंबर मिस्त्री प्रदीप कुमार व गौरव शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें