Bihar Niyojit Shikshak : इस साल के आखिरी दिनों में नीतीश सरकार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्य में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। मंगलवार को सचिवालय में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। साथ ही कैबिनेट बैठक में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है।
पहले देनी होगी परीक्षा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा शिक्षक संघ की बहुप्रतीक्षित मांग को मान लेना नीतीश सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी है।
अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशेष शिक्षक कहलाएंगे। उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक छोटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देगी।
यह भी पढ़ें-साहिबजादा दिवस पर गुरुवाणी से गूंजा मुख्यमंत्री आवास, सीएम योगी ने कही ये बात
इसकी घोषणा पिछले महीने ही की गई थी
पिछले महीने गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को एक समान परीक्षा लेकर सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने मंच से ही शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक को दो महीने के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिया था और कहा था कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)