Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKannauj: पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, 2 महीने...

Kannauj: पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, 2 महीने बाद होनी थी शादी

कन्नौजः यूपी के कन्नौज में पुलिस (Kannauj Police) टीम पर हुए हमले में बदमाशों की गोली से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस टीम विशनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर गांव में सोमवार की शाम को एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी। हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर से पुलिस पर फायरिंग की।

इस फायरिंग में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव पर लूट, डकैती और गैंगेस्टर समेत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि वह सोमवार को अपने घर आया है। इस सूचना पर छिबरामऊ और विशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने उसके घर को घेर लिया। हालांकि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर ने कोई हलचल नहीं की, लेकिन जैसे ही टीम घर के पास पहुंची तो उन्होंने छत से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की करते हुए मुन्ना के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान जब आरोपितों द्वारा फायरिंग करते हुए भागने लगे तभी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में गोली मार दी। फिलहाल दोनों को छिबरामऊ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद किए गए। इसके अलावा को डबल बैरल की बंदूक मिली है। हिरासत में लेकर पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें..स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर उगला जहर, कहा- हिंदू धर्म नहीं एक धोखा है, यह कुछ लोगों के लिए धंधा है

फरवरी में होने वाली थी शादी

बता दें कि सिपाही सचिन राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। सचिन 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती कन्नौज में थी। उसकी अगले साल 2024 में पांच फरवरी को शादी होने वाली थी। घटना के बाद से उसके परिवार में मातम पसर गया है। गमगीन परिजनों को साथी कर्मियों द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा है। उधर सिपाही का शव देख मंगेतर भी फफक कर रो पड़ी। जबकि साथी पुलिसकर्मियों की भी आंखें नम हो गई। वहीं वीरगति को प्राप्त सिपाही सचिन राठी के पार्थिव शरीर को कन्नौज पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें