Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJalaun: पुलिस के 'ऑपरेशन पाताल' से दहशत में अपराधी, अब तक 65...

Jalaun: पुलिस के ‘ऑपरेशन पाताल’ से दहशत में अपराधी, अब तक 65 इनामी बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे

Jalaun Operation Patal, जालौनः उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश में माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल सरकार की ओर से जालौन पुलिस चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत अब तक 65 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ये शातिर अपराधी हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी और राहजनी जैसे अपराधों में शामिल थे।

अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में यूपी पुलिस

दरअसल, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यूपी पुलिस भी एक्शन मोड में है। ऐसे में माफिया भी अपराध करने से हांफ रहे हैं। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के मुताबिक इनामी बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन पाताल चलाया गया। इसके तहत 1 जनवरी 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक करीब 65 इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें..कोरोना को लेकर नीतीश ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा ऑपरेशन पाताल

इन बदमाशों पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था। ये सभी शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल फरार अपराधियों की सूची में केवल चार अपराधियों के नाम बचे हैं। हालांकि इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के कारण वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष अपराध के ग्राफ में गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन पाताल सख्ती से जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें