Isha Talwar birthday: एक्ट्रेस ईशा तलवार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ईशा ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जादू चलाया है। हालांकि, आज ज्यादातर लोग उन्हें सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की माधुरी के नाम से जानने लगे हैं। इस सीरीज में मुन्ना भैया की पत्नी का किरदार निभाकर वह रातों-रात सुर्खियों आई।
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ में माधुरी का किरदार निभाने वाली ईशा (Isha Talwar) को एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इनमें साल 2013 में बेस्ट स्टार जोड़ी के लिए एशियानेट फिल्म अवॉर्ड और बेस्ट डेब्यू के लिए वनिता फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है। न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाने वाली ईशा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।
13 साल की उम्र में रख था बॉलीवुड में कदम
22 दिसंबर 1987 को मुंबई में जन्मीं ईशा ने मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की। ईशा तलवार एक मॉडल और अभिनेत्री हैं जो हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम करती हैं। अपनी खूबसूरती और दमदार अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली ईशा मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में माधुरी भाभी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं। ‘मिर्जापुर 2’ में ईशा को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि ईशा ने 2012 में आई मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सिर्फ 13 साल की उम्र में ही कर ली थी। ईशा पहली बार पर्दे पर बाल कलाकार के तौर पर अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में नजर आई थीं। उस वक्त वह महज 13 साल की थीं। ईशा ने सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पैसा भी कमाया है। असल जिंदगी में एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
करोड़ों की मालकिन है ईशा तलवार
ईशा (Isha Talwar) एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं और एक बेहतरीन डांसर भी हैं। शाही जिंदगी जीने वाली ईशा तलवार ने कम समय में अच्छी खासी संपत्ति बना ली है। एक बॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक ईशा तलवार की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके पास अपना आलीशान मकान और कई लग्जरी कारें हैं।
View this post on Instagram
बीएमडब्ल्यू-ऑडी जैसी लग्जरी कारों की मालकिन
ईशा बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी कारों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा तलवार एक फिल्म या वेब सीरीज के लिए 70 से 90 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग से भी अच्छी खासी कमाई की है।
इतना ही नहीं ईशा अब तक 40 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। ईशा तलवार ‘ट्यूबलाइट’, ‘कालकांडी’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘गिन्नी वेड्स सनी’ जैसी कई फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। दिखा चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)