Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सीएम ने जताया आभार

Chhattisgarh: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सीएम ने जताया आभार

रायपुर (Chhattisgarh): ‘हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम पूरे समर्पण के साथ दिन-रात मेहनत करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है। इसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।’ यह बात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर आभार ज्ञापन के दौरान अपने संबोधन में कही।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के भाषण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर आभार प्रस्ताव पारित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: राजनांदगांव में अक्षत कलश का भव्य स्वागत, शहर में निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी’

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं। जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सरकार प्रत्येक पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और आम जनता की सुविधा के लिए दिन-रात काम करेगी। हम छत्तीसगढ़ के अन्नदाता सुखी भवः के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे। हम दानदाता की संतुष्टि का पूरा ख्याल रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि राज्य की छठी विधानसभा का पहला सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है। विधानसभा में 50 नए विधायक और 19 महिला विधायक चुनी गई हैं। हम वित्तीय प्रबंधन को बहाल करके अपने वादों को पूरा करने के लक्ष्य का पीछा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें