Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरPoonch: पुंछ में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Poonch: पुंछ में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Poonch: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुंछ जिले के दोनाड़ क्षेत्र में थानामंडी-बफलियाल सड़क पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे सेना के दो वाहनों पर गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।  इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
सेना ने एक बयान में कहा है कि बुधवार को इलाके में ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर 20 दिसंबर की रात से सामान्य क्षेत्र डेरा की गली (डीकेजी), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जम्मू के पुंछ में बफलियाज औरथानामंडी रोड के बीच आतंकियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकवादियों को उनके हमले का जवाब दिया।

ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे जवान

सेना ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे सेना की दो गाड़ियां जवानों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर बढ़ रही थीं, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। हमले के तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। ये ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हो रहा है।
एक दिन पहले हुआ था विस्फोट

इससे पहले मंगलवार देर रात पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सशस्त्र पुलिस की छठी गाड़ी के परिसर में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ था। इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच की। हालांकि, बुधवार देर रात तक कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें