पलामू (Palamu): पलामू जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतगणना के दौरान हुए हंगामे के कारण 24 घंटे बाद भी नतीजे सामने नहीं आये हैं। मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के मतपत्रों को सील कर बार एसोसिएशन के कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया।
इधर, रामदेव प्रसाद यादव, राजीव रंजन समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव समिति से 72 घंटे के अंदर गिनती पूरी करने का अनुरोध किया है। निर्धारित अवधि में मतगणना पूरी नहीं होने पर संवैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। आपको बता दें कि शनिवार को मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती हो रही थी। 11 राउंड में गिनती पूरी होनी थी। अंतिम चरण में जब 26 वोटों की गिनती बाकी रह गयी तो महासचिव पद के उम्मीदवार अजय पांडे सुमित और उनके कुछ समर्थक चुनाव समिति के पास पहुंचे और गिनती का काम रुकवा दिया। हंगामे को देखते हुए चुनाव समिति ने वोटों की गिनती रोक दी थी।
यह भी पढ़ें-Khunti: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण, लंबित मामलों का हुआ निपटारा
हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने स्थिति की जानकारी ली। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं होने पर अजय पांडे गुट के लोगों ने बार एसोसिएशन के कार्यालय में ताला जड़ दिया था। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामदेव प्रसाद यादव और महासचिव पद के प्रत्याशी राजीव रंजन ने अधिवक्ता संघ परिसर में धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी। सोमवार को हालात कुछ बदले हुए नजर आए। चुनाव समिति ने बार एसोसिएशन का कार्यालय खोलकर मतपत्रों को कमरे में सुरक्षित बक्से में सीलबंद कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)