Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कैबिनेट को लेकर बोले सीएम साय, नए व पुराने चेहरों को...

Chhattisgarh: कैबिनेट को लेकर बोले सीएम साय, नए व पुराने चेहरों को मिलेगी जगह

रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह दिल्ली से रायपुर लौटे। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा हुई। कैबिनेट में नए और पुराने दोनों चेहरों को जगह मिलेगी।

गौरतलब है कि कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, ओपी चौधरी, खुशवंत साहब के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर भी एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई बैठक में तीन राज्यों में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ सीएम सख्त, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री

CM विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुँचे। साय का आदिवासी समाज के सदस्यगणों ने उनका स्वागत किया। CM साय ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, कवासी लखमा, गोमती साय, नीलकंठ टेकाम सहित अन्य विधायकगण और आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें