Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित डंपर ने पिकअप में मारी टक्कर, हादसे में मासूम सहित चार...

अनियंत्रित डंपर ने पिकअप में मारी टक्कर, हादसे में मासूम सहित चार लोगों की मौत

Jalaun: जालौन में रविवार देर रात कानपुर-झांसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां यात्रियों को लेकर जा रही एक पिकअप को एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पिकनिक मनाकर लौट रहे थे लोग

दरअसल, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के कैथेरी टोल प्लाजा का है। डकोर थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग एक पिकअप में सवार होकर ओरछा और दतिया से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे पिकअप टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सप्रेस-वे पर पिकअप पलट गया।

पिकअप में फंसकर दो साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी ने काशी में किया स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन, जानें इसकी खास बातें

आधा दर्जन से अधिक घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। बताया गया है कि पिकअप सवार सभी लोग डकोर थाना क्षेत्र के मुहाना गांव के रहने वाले थे, जो रविवार को घूमने के लिए पिकअप से ओरछा और दतिया गए थे। जहां से देर रात लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया। वहीं एसपी इरज राजा ने घटना स्थल व चिकित्सा विभाग का निरीक्षण कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

रिपोर्ट- मयंक राजपूत, यूपी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें