Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डNagpur Blast : नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में जोरदार धमाका,...

Nagpur Blast : नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में जोरदार धमाका, 6 महिलाओं सहित 9 की मौत

Nagpur Blast, नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर के एक सोलर इंडस्ट्रीज प्लांट में जोरदार विस्फोट हो ग। धमाका इतना जोरदार था कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के बाद प्लांट में भगदड़ मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 9.30 बजे बजरागांव इलाके में स्थित औद्योगिक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में विस्फोट हुआ। विस्फोट के वक्त सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर करीब 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ।

मरने वाले सभी महाराष्ट्र के

फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव एवं राहत कार्य जारी है, जबकि श्रमिकों और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में कारखाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

इनमें पांच लोग नागपुर से, एक अमरावती, एक चंद्रापुर से और दो वर्धा से थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब कोयला खदानों में ब्लास्टिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बारूद की पैकिंग चल रही थी। बता दें कि सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी देश के रक्षा विभाग को विस्फोटक समेत कई और रक्षा उपकरण सप्लाई करती है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, कांस्टेबल घायल

डिप्टी सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

उधर इस भीषण हादसे को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा राज्य सरकार घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि नागपुर के सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट से 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कंपनी रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। फड़णवीस ने कहा कि नागपुर जिले के कलेक्टर और एसपी लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल घटना स्थल पर आलाधिकारी मौजूद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें