Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, कांस्टेबल...

Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, कांस्टेबल घायल

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार सुबह करीब 7 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। जबकि कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त पर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत पर श्रद्धांजलि दी है।

ऑपरेशन पर निकले थे CRPF के जवान

बताया गया है कि सुबह जगरगुंडा थाना अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्संगल की ओर ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम की सीआरपीएफ जवानों से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए और कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों में पकड़ी गई अवैध बंदूक बनाने की फैक्ट्री, RAB ने 4 को दबोचा

चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार 

इस बीच पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ लिया है। सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है। तीन दिन पहले भी पखांजूर इलाके में नक्सलियों ने एक घटना को अंजाम दिया था। इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। शनिवार को पुलिस टीम ने सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी नक्सली आईईडी ब्लास्ट समेत अन्य घटनाओं में शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें