Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने बाबा कालभैरव के दरबार में लगाई हाजिरी, तमिल संगमम...

CM योगी ने बाबा कालभैरव के दरबार में लगाई हाजिरी, तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

CM-Yogi-visits-Varanasi

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM )योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। यहां सेवापुरी ब्लॉक स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित विकास भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।

सीएम योगी ने विधि विधान से किया पूजा

इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में भी विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। दर्शन पूजन से पहले मुख्यमंत्री ने नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी स्टाल का भी निरीक्षण किया। वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये शिलान्यास और लोकार्पित होने वाली विकास योजनाओं की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट जा सकती है ईडी

इसके बाद वह नमो घाट पहुंचे और यहां 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहे काशी तमिल संगमम की तैयारियां देखीं। यहां मुख्यमंत्री ने पीएम के कार्यक्रमों को लेकर वाराणसी के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।

17 दिसंबर वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह वाराणसी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें