MP CM Oath Ceremony: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी शालीनता के साथ सम्पन्न हुआ। मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम बन गए हैं। एमपी के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव को सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहन यादव के साथ-साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनता ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
शपथ ग्रहण में शामिल हुई तमाम दिग्गज
बता दें कि भोपाल के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, अजित पवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। एमपी के बाद विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ में सीएम पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
20 साल बाद लाल परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ समारोह
बता दें कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में करीब 20 साल बाद सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रौच्चारण कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया। साथ ही बैंड की धुन पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। वहीं मोहन यादव ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले खटलापुर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी के नए सीएम डॉ मोहन यादव से मिलकर उन्हें बधाई दी।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव का आज होगा ‘राजतिलक’, शपथ ग्रहण में मोदी-शाह और नड्डा समेत शामिल होंगे तमाम दिग्गज
कौन हैं मोहन यादव जो बने एमपी के नए सीएम?
गौरतलब है कि मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद 2018 और 2023 में भी वह जीतने में सफल रहे। वे शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। मोहन यादव संघ के करीबी माने जाते हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई। सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)