Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGogamedi murder case: आरोपियों के रिकॉर्ड NIA को सौंपने के आदेश

Gogamedi murder case: आरोपियों के रिकॉर्ड NIA को सौंपने के आदेश

Order hand over accused Gogamedi murder case

 

Gogamedi murder case, जयपुरः एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस से मामले से जुड़े रिकॉर्ड और आरोपियों को एनआईए को सौंपने को कहा है। एनआईए की ओर से पेश अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया।

दस्तावेज सौपने के दिए निर्देश

सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कोर्ट में अर्जी पेश कर कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश की है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी और एनआईए ने भी इस मामले में रिपोर्ट दाखिल कर दी है। ऐसे में अब आरोपियों और केस से जुड़े दस्तावेजों को एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए।

इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने पुलिस को हत्याकांड के आरोपियों और रिकॉर्ड को एनआईए को सौंपने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि आरोपियों ने 5 दिसंबर को श्याम नगर थाना इलाके में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उनकी और एक अन्य नवीन शेखावत की हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारों ने बीच सड़क पर स्कूटर चालक को गोली मार दी और उसकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर और पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः-असीम अरुण ने कहा- स्वच्छकारों को कर्मचारी से उद्यमी बनाएगी सरकार

घर में घुसकर मारी थी गोली

बता दें, 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर नितिन और रोहित ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों फरार हो गये। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। इसके चलते एक तरफ जहां 6 दिसंबर को पूरा राजस्थान बंद रहा, वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हुए। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुखदेव की हत्या करने वाले दोनों शूटरों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें