पुणे (Pune): पुणे से घूमने आए छह बच्चे शनिवार दोपहर सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ समुद्र तट पर डूब गए। इनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई और खबर लिखे जाने तक एक बच्चा लापता था, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही देवगढ़ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक नीलकांत बागले, तहसीलदार रमेश पवार मौके पर पहुंचे और समुद्र में लापता बच्चे की तलाश जारी है।
पुलिस इंस्पेक्टर नीलकांत बागले ने मीडिया को बताया कि शनिवार को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ स्थित संकल्प सैनिक अकादमी के करीब 35 बच्चे पिकनिक मनाने के लिए देवगढ़ समुद्र तट पर आए थे। इनमें से कुछ बच्चे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे समुद्र में तैरने गए, लेकिन समुद्र में पानी न होने के कारण कई छात्र डूबने लगे। स्थानीय नागरिकों ने एक बच्चे को बचा लिया, जबकि चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..Palghar: नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग समेत 3 को बचाया
इस घटना में मृतकों की पहचान प्रेरणा डोंगरे, अंकिता गल्टे, अनीशा पडवाल, पायल बंसोडे के रूप में हुई है। जहां आकाश तुपे नाम के बच्चे को बचा लिया गया है, वहीं राम डिचवलकर अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। देवगढ़ के तहसीलदार के मुताबिक इन छह बच्चों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)