Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Congress: सरकार के वार्षिक समारोह पर रोड शो करेंगे सीएम सुक्खू,...

Himachal Congress: सरकार के वार्षिक समारोह पर रोड शो करेंगे सीएम सुक्खू, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

Sukhu government gave a big gift to the daughters

Himachal Congress: कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में 11 दिसंबर को होने वाले वार्षिक समारोह में पार्टी का कौन सा बड़ा नेता हिस्सा लेगा, इसका नाम अभी तय नहीं हो पाया है। अटकलें हैं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राज्य सरकार के एक साल के व्यवस्था परिवर्तन कार्यक्रम के तहत धर्मशाला आ सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि हिमाचल कांग्रेस के इस बड़े आयोजन के लिए दिल्ली से ये दोनों दिग्गज धर्मशाला आ सकते हैं। हालांकि अभी इन दोनों बड़े नेताओं के दौरे का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि ये दोनों बड़े नेता हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न मनाने के लिए धर्मशाला आ सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और संगठन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पिछले दो दिनों से धर्मशाला में डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने शाहपुर, नूरपुर, देहरा और कांगड़ा समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक स्तर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं और रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी मंत्रियों, मौजूदा व पूर्व विधायकों और जिला प्रधानों को भारी भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर पार्टी के सभी नेता अपने स्तर पर जोर लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने 30 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से कांगड़ा जिले के नेताओं को सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने को कहा गया है। कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में होने वाली इस रैली के लिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता दिन-रात एक किए हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड में एक बड़ा मंच भी बनाया जा रहा है।

1200 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

राज्य सरकार के एक साल के जश्न को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है और अपनी तरफ से व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। राज्य सरकार की रैली के लिए सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए शहर समेत जिले के यातायात क्षेत्रों में करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री सुक्खू रोड शो भी करेंगे

धर्मशाला में रैली स्थल पर पहुंचने से पहले प्रदेश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में रोड शो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। यह रोड शो शहीद स्मारक से केसीसी बैंक चैक होते हुए रैली स्थल तक पहुंचेगा।

पानी की बोतलें लाने पर प्रतिबंध रहेगा

धर्मशाला में होने वाले समारोह के दौरान रैली स्थल पर पानी की बोतलें लाने पर प्रतिबंध रहेगा। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रैली स्थल पर भोजन और पानी की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपने साथ पानी की बोतल नहीं लानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Himachal: BJP नेता राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर बोला हमला, बोले- गांधी परिवार के करीबी हैं सांसद धीरज साहू

शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को कार्यक्रम के चलते धर्मशाला शहर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रैली के दौरान यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी। धर्मशाला से जाने वाले वाहन सकोह से होकर जाएंगे, जबकि कांगड़ा से आने वाले वाहन चैतड़ू से शिला रोड होते हुए धर्मशाला शहर पहुंचेंगे। इसी प्रकार, पठानकोट से आने वाले वाहनों को चंबी से डायवर्ट कर धर्मशाला की ओर ले जाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें