spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: खोए मोबाइल वापस मिलने पर खिले लोगों के चेहरे, पुलिस को...

Dhamtari: खोए मोबाइल वापस मिलने पर खिले लोगों के चेहरे, पुलिस को दिया धन्यवाद

dhamtari-police-returning-mobiles

धमतरी (Dhamtari): जिले में विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की टेक्निकल टीम विशेष अभियान मिशन मोबाइल चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने का काम कर रही है। पिछले साल मार्च माह में 150 मोबाइल, इस साल फरवरी में 100 मोबाइल, अप्रैल में 103 मोबाइल एवं दिसंबर में 110 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किया गया।

पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 100 एंड्राइड मोबाइल जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रुपये है, रिकवर किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सुपुर्द किया। खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिख रही थी। लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें..Rajnandgaon: ‘धान को बारिश से सुरक्षित रखने को करें पर्याप्त व्यवस्था’, डीएम ने दिए निर्देश

इस अवसर पर डीएसपी नेहा पवार, डीएसपी. परि. विंके श्वरी पिंदे, थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई एवं मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डडसेना, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार एवं विकास द्विवेदी, झमेल राजपूत, विरेंद्र सोनकर, मनोज साहू का विशेष योगदान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें