Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपिता पर जानलेवा हमला कर छात्रा का अपहरण, हालत गंभीर

पिता पर जानलेवा हमला कर छात्रा का अपहरण, हालत गंभीर

kiddnapping

Haryana, यमुनानगरः गुरुवार दोपहर को यमुनानगर के प्रेम नगर इलाके में थापर ग्राउंड के पास एक सैलून से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा (17) का स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। मौके पर पहुंचे छात्र के माता-पिता पर बदमाशों ने तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। जिससे छात्रा के पिता घायल हो गये। स्कार्पियो चला रहा युवक छात्रा को लेकर मौके से भाग गया। पहली नजर में मामला लव जिहाद से जुड़ता नजर आ रहा है।

पिता पर किया हमला

छात्रा के पिता राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह उन्हें स्कूल से सूचना मिली कि उनकी बेटी स्कूल नहीं आयी है। हम उसकी तलाश कर रहे थे। दोपहर को जब उन्होंने थापर ग्राउंड के पास एक सैलून में सफेद स्कार्पियो खड़ी देखी तो उसमें उनकी बेटी अली नाम के लड़के के साथ बैठी थी। जब हमने पूछा तो सैलून के अंदर बैठे लड़कों ने हम पर तलवार और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ पर काफी चोटें आईं। पिता को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक अली मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में उठी गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी देने की मांग

सीसीटीवी के जरिए पुलिस कर रही छानबीन

सिटी थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सैलून से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और सैलून से एक तलवार और एक डंडा बरामद किया गया है। पुलिस स्कॉर्पियो की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें