रांचीः बॉलीवुड की ‘सकीना’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के चेक बाउंस मामले की सुनवाई रांची के सिविल कोर्ट में चल रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह द्वारा गवाह से जिरह किया गया। इससे पहले अमीषा पटेल ने अपने ऊपर लगा 1000 रुपये का जुर्माना अपने वकील के जरिए कोर्ट में जमा कर दिया। अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। यह सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में हुई।
दो करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा ने फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपये लिए थे और उसके बाद वापस नहीं किए। जब अजय ने पैसे मांगे तो अमीषा ने दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अमीषा ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
ये भी पढ़ें..Khushi Kapoor ने डेब्यू फिल्म The Archies के प्रीमियर में पहनी मां श्रीदेवी की ड्रेस
फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है अमीषा पटेल
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ने अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, लेकिन इन सबके बीच एक्ट्रेस के खिलाफ चेक बाउंस का मामला भी चल रहा है। इसकी सुनवाई रांची के सिविल कोर्ट में हो रही है। एक्ट्रेस ने खुद को निर्दोष बताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)