Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajgarh News: बोरवेल में गिरी माही हार गई जिंदगी की जंग, 9...

Rajgarh News: बोरवेल में गिरी माही हार गई जिंदगी की जंग, 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajgarh News: मध्य प्रदेश में बोरवेल के खुले गड्ढे ने एक और मासूम की जान ले ली। राजगढ़ जिले में मंगलवार शाम खेलते समय बोरवेल के गड्ढे में गिरी पांच साल की बच्ची को करीब नौ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

मामा के घर गई थी माही

बोड़ा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम पटादिया धाकड़ निवासी रवि भिलाला की पांच वर्षीय बेटी माही अपने मामा के यहां ग्राम पिपलिया रसोदा आई थी। बच्ची के नाना इंदर भिलाला के खेत पर बोरवेल का गड्ढा है। मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बोदा थाना प्रभारी रामकुमार भगत पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बच्ची को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए टीम को मौके पर बुलाया गया और पाइप के जरिए बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाई गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी धर्मराज मीना घटना स्थल पर पहुंचे। उधर, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा भी वहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान…राहुल गांधी होश में आएं, गिरिराज का कांग्रेस पर तीखा हमला

9 घंटे चला ऑपरेशन

भोपाल और राजगढ़ की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने करीब नौ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बच्ची को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि बच्ची बोरवेल के 17 फीट गहरे गड्ढे में फंसी थी। उसे बाहर बचाने के लिए पोकलेन-जेसीबी मशीनों से बोरवेल के समानांतर 20 फीट का गड्ढा खोदा गया। इसके बाद सुरंग बनाकर लड़की को बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में उन्हें सीधे पचोर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे माही ने आखिरी सांस ली। डॉक्टरों का कहना है कि गले में सूजन और सांस लेने में दिक्कत के कारण बच्ची बच नहीं सकी। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर बनाये हुए थे। वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे। उन्होंने देर रात एक्स पर पोस्ट किया था कि लड़की को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें