Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीहंगामे के साथ हुई शीतकालीन सत्र की शुरुआत, लोकसभा में कल पेश...

हंगामे के साथ हुई शीतकालीन सत्र की शुरुआत, लोकसभा में कल पेश होगी महुआ मोइत्रा मामले की रिपोर्ट

ok-Sabha-Winter-Session-Mahua-Moitra

Parliament Winter Session , नई दिल्‍ली : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट कल यानी मंगलवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। इससे पहले महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर आज लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने आज इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। दरअसल ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में महुआ मोइत्रा को सदन से बाहर करने की सिफारिश की गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडे के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन में रखेंगे।

500 पेज की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी एथिक्स कमेटी ने

लोकसभा की कार्य सूची के अनुसार विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा की आचार समिति अब महुआ मोइत्रा मामले में अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार को सदन के पटल पर रखेगी। दरअसल, एथिक्स कमेटी ने 10 नवंबर को ही अपनी जांच रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेज दी थी। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा स्पीकर बिरला के निर्देश पर एथिक्स कमेटी ने पूरे मामले की जांच की थी और करीब 500 पेज की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे 6-4 के अंतर से मंजूरी दे दी गई। आचार समिति की बैठक।

ये भी पढ़ें..Adani Share: चुनाव परिणामों के बाद रॉकेट बने अडानी शेयर… एक झटके में निवेशक हुए मालामाल

महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश

सूत्रों के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को बेहद गंभीर माना है और उनके आचरण को आपत्तिजनक और अनैतिक बताया है। इसके आधार पर समिति ने महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने या गहन जांच की रिपोर्ट आने तक उनकी सदस्यता निलंबित करने की सिफारिश की है, क्योंकि समिति ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार से इसकी समय पर, गहन, कानूनी और संस्थागत जांच कराने को कहा है। पूरा मामला। सिफ़ारिश करते हुए महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसे के लेन-देन की भी गहन जांच करने की सिफ़ारिश की गई है। कमेटी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

19 दिनों के दौरान 15 होंगी बैठकें

गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ ही। संसद में सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। करीब 10 मिनट बाद इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि 4 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 अहम बिल पेश करने की तैयारी है। 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी। इसके अलावा सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। इस दौरान लोकसभा में हंगामा हो सकता है ।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें