Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: BJP को भारी बढ़त, भूपेश बघेल समेत...

Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: BJP को भारी बढ़त, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज पिछड़े

Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में मतगणना के शुरुआती घंटों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। फिलहाल 90 सीटों में से बीजेपी 53 सीटों पर और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहम्मद अकबर समेत कई मंत्री पीछे चल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने वाली है। पूरे राज्य का दौरा करने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस पर भरोसा किया है। मैं इस आधार पर कह सकता हूं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।’

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में BJP-Congress में कांटे की टक्कर

हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे: लखन लाल देवांगन

कोरबा सीट से प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने खड़े बीजेपी नेता लखन लाल देवांगन 8वें राउंड की गिनती के बाद 12960 वोटों से आगे चल रहे हैं। जब हमने बीजेपी प्रत्याशी देवांगन से बात की तो उन्होंने कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं वो अप्रत्याशित नहीं हैं। क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती थी। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके थे। लोगों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा कर वोट किया है। लखन ने कहा कि हम आखिरी राउंड तक बढ़त में रहेंगे और रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। लगातार हो रही बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें