Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशExit Poll: इन राज्यों में कांग्रेस-भाजपा का कड़ा मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

Exit Poll: इन राज्यों में कांग्रेस-भाजपा का कड़ा मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

exit-poll-congress-bjp-brs-five-states

 

नई दिल्लीः पांच राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 03 दिसंबर को नतीजों का इंतजार है। आज तेलंगाना में वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद विभिन्न एजेंसियों और टीवी चैनलों के एग्जिट पोल (exit poll) आने शुरू हो गए हैं। इन एग्जिट पोल के मुताबिक, तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से आगे निकलती दिख रही है।

बीजेपी कुछ अंतर से आगे

विभिन्न चैनलों और एजेंसियों के सर्वे का औसत देखें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है। दोनों पार्टियां 110 के आंकड़े के करीब नजर आ रही हैं। राज्य में 230 विधानसभा सीटें हैं। सर्वे के औसत के मुताबिक बीजेपी कुछ सीटों के अंतर से आगे है।

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर विभिन्न एजेंसियों के सर्वे से पता चलता है कि कांग्रेस यहां बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर सकती है। ज्यादातर सर्वे कांग्रेस को 50 से 60 और बीआरएस को 45 से 50 सीटें दे रहे हैं। इसमें एआईएमआईएम को 6 से 7 सीटें और बीजेपी को 2-5 सीटें मिल सकती हैं।

छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल कांग्रेस की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, बीजेपी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 45 का आंकड़ा पार करती साफ दिख रही है और बीजेपी 35 से 40 सीटें ले सकती है।

यह भी पढ़ेंः-विदेश मंत्रालय ने कहा- पन्नू की हत्या में भारतीय का नाम आना चिंता का विषय

राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर के चलते बीजेपी कांग्रेस से आगे नजर आ रही है। एग्जिट पोल सर्वे बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि जीत का अंतर ज्यादा नहीं होगा और कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस की वापसी भी दिखा रहे हैं। औसत के हिसाब से देखें तो यहां बीजेपी को 200 में से करीब 110 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 80 से 90 के बीच सीटें मिल सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें