Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGautam Adani share price: एक साल में 50 फीसदी तक गिरे अडानी...

Gautam Adani share price: एक साल में 50 फीसदी तक गिरे अडानी ग्रुप के शेयर ! जानें शेयर्स की कीमत

Gautam-Adani-share-price

Gautam Adani share price: दिग्गज भारतीय कारोबारी और दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में शुमार गौतम अडानी लगातार चर्चा में बने हुए है। साल 2023 की शुरुआत से ही अडानी ग्रुप के शेयर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अब जब साल खत्म होने को है तो अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक ने कैसा परफॉर्म किया है, आज ये हम आपको बताएंगे।

दरअसल जनवरी 2023 के अंत में, अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर धोखाधड़ी, स्टॉक मूल्य में हेरफेर और टैक्स हेवन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ही गौतम अडानी और उनकी कंपनियों का बुरा वक्त शुरू हो गया और शेयर बाजार में अडानी के शेयर गिरने लगे। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के स्टॉक पर इसका असर देखने को मिला।

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में कई PIL दाखिल

एक समय ये शेयर इतने गिरे कि इनकी मार्केट वैल्यू बहुत कम रह गई। बता दें कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले में कई PIL दाखिल की जा चुकी है। जिसके बाद अडानी मामले की जांच रेगुलेटर सेबी (SEBI) को सौंपी गई। इन सभी चीजों के चलते पिछले एक साल में ग्रुप के शेयरों में लगभग 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें..Gold prices today: शादी के सीजन में चमका सोना, देखिए चांदी के हाल

अडानी ग्रुप पर राइट रिसर्च के फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक साल गिरावट दर्ज की गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद मार्केट में उथल-पुथल हुई और निवेशकों का भरोसा डगमगा गया। इसके बाद सेबी जैसे भारतीय नियामकों ने अडानी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों की जांच की मांग की ताकि स्थिति को संभाला जा सके और नकारात्मक भावना को खत्म किया जा सके।

Gautam Adani share price

उन्होंने कहा, अडानी समूह के लगातार बढ़ते कर्ज का भी स्टॉक पर असर पड़ा है, क्योंकि निवेशक लगातार गिरते स्टॉक मूल्य के बीच समूह की अपने कर्ज को प्रबंधित करने की क्षमता को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में चुनौतियों के बीच अडानी ग्रुप एक बड़ा खिलाड़ी है जिसने बड़ी भूमिका निभाई है। इन सभी मिश्रित कारकों के कारण, अडानी के शेयर की कीमत प्रभावित हुई और पिछले एक साल में निवेशकों का विश्वास खो दिया।

Adani enterprises share price- अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज बात करें एक साल की तो इसमें 46.44 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज ने 3 साल में 683.83 फीसदी और 5 साल में 1209.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक महीने में 6.41 फीसदी के निगेटिव रिटर्न के साथ कई चुनौतियों का सामना किया है। खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइजेज शेयर की कीमत 2,250.00 रुपये है।

Adani green share price- अडानी ग्रीन

अडानी एंटरप्राइजेज के तरह ही अडानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले एक महीने में 6.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पिछले एक साल में यह स्टॉक 56.4 प्रतिशत कम हुआ है। लेकिन लॉन्ग-टर्म में इसने 18.50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए अच्छा संकेत है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत खबर लिखे जाने 941 पर बनी हुई है।

Adani wilmar share price- अडानी विल्मर

अडानी विल्मर के शेयर को भी हाल के दिनों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पिछले 6 महीने के दौरान इस शेयर में 29.69 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में यह स्टॉक 51.03 फीसदी तक गिर गया था। हालांकि अडानी विल्मर के शेयर खबर लिखे जाने तक 317.40 रुपये पहुंच गया है।

Gautam Adani share price

Adani port share price- अडानी पोर्ट शेयर

अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने एक महीने में 3 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने भी इस स्टॉक के लिए सकारात्मक रहे और 8.22 फीसदी का रिटर्न दिया। खास बात यह है कि लंबी अवधि में इस शेयर ने 3 साल में 128.2 फीसदी और 5 साल में 115.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। जो बंदरगाह संचालन और लॉजिस्टिक्स में वृद्धि को दर्शाता है। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड शेयर खबर लिखे जाने तक 801 दर्ज किया गया।

अडानी की नेटवर्थ कितनी है ?

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पिछले साल सितंबर में दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। वह यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले व्यक्ति बने। उस वक्त उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर से भी ज्यादा पहुंच गई थी। लेकिन इसी साल जनवरी में आई हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने उन्हें ऐसा झटका दिया कि वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए।

इस साल सबसे ज्यादा संपत्ति खोने के मामले में अडानी पहले नंबर पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल जितनी बढ़ोतरी हुई है, अडानी को भी लगभग उतनी ही रकम का नुकसान हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 58.7 अरब डॉलर रह गई। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 61.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यानी अडानी ने अपनी पूरी जिंदगी में जितना कमाया, उससे ज्यादा इस साल गंवा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें