South African Mine Accident, जोहानिसबर्गः भारत में जहां एक सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद मंगलवार को सुरक्षित बचा लिया गया, वहीं दक्षिण अफ्रीका की एक खदान में लिफ्ट टूटने से हुए हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 75 घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के रस्टेनबर्ग में प्लैटिनम खदान में मजदूरों को उतारते समय एक लिफ्ट अचानक टूट गई और 650 फीट नीचे गिर गई।
हादसे की जांच शुरू
इस हादसे में 11 मजदूरों की जान चली गई जबकि 75 घायल हो गए। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इम्पाला प्लैटिनम होल्डिंग्स (इम्प्लांट्स) के मुख्य कार्यकारी निको मुलर ने कहा कि यह उनकी कंपनी के इतिहास का सबसे भयावह दिन था। लिफ्ट के अचानक गिरने की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है। मुलर ने कहा कि दुर्घटना के समय सभी खदान कर्मचारी लिफ्ट में थे।
ये भी पढ़ें..Uttarkashi tunnel collapse: सिल्कयारा सुरंग से बाहर आए सभी 41 मजदूर, 17 वें दिन पूरा हुआ रेस्क्यू
इससे पहले 16 लोगों की गई थी जान
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका प्लैटिनम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इससे पहले 2022 में खनन दुर्घटनाओं में 49 लोगों की मौत हुई थी। चीन की कोयला खदान दुर्घटना में 11 की मौत। चीन के उत्तर-पूर्वी हेइलोंगजियांग प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में चट्टान विस्फोट के कारण ग्यारह मजदूरों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खदान का संचालन करने वाली शुआंग्यशान कोल कंपनी पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए पहले 10 बार जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले सितंबर में खदान में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)