Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMirzapur: पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच हुई रोमांचक भिड़ंत

Mirzapur: पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच हुई रोमांचक भिड़ंत

mirzapur-journalists-administration-cricket

Mirzapur: मीरजापुर में सोमवार को पत्रकारों और जिला प्रशासन की टीम के बीच करारी भिंड़त देखने को मिली। इस भिड़ंत में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को मात देते हुए बाजी मारी। इतना ही नहीं दोनों के बीच हुई इस भिंड़त ने समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

सोमवार को मीरजापुर में पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पत्रकारों की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को दो रनों से मात देकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

खड़ा किया बेहतरीन स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकारों की टीम की सलामी जोड़ी को पहले ही तीन ओवर में जिला प्रशासन के बॉलर्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन पत्रकार एकादश की तरफ से कप्तान इंद्रेश पांडेय और लव पांडेय ने पारी को संभाल लिया। इंद्रेश पांडेय ने नाबाद 49 रन बनाए और लव पांडेय ने 45 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच हुई 70 रन की साझेदारी की बदौलत पत्रकार एकादश ने 117 रन का एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया।

पत्रकारों ने मारी बाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम से ट्रेनी आईएएस आलोक प्रसाद और जिला पुलिस के नौजवानों ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन इस रोमांचक मैच में पत्रकारों की टीम ने दो रन से बाजी मार ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच लव पांडेय रहे जिन्होने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में 45 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में दो विकेट भी झटके।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी शीतकालीन सत्र से निलंबित, जानें पूरा मामला

सीडीओ और खेल अधिकारी ने मैच में विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की और खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मैच के पीछे का असली मकसद भी बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें