Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: ASP के इकलौते बेटे की रोड एक्सीडेंट में मौत, जांच में...

Lucknow: ASP के इकलौते बेटे की रोड एक्सीडेंट में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow: पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस की पांच टीमें अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई हैं।

टक्कर मारने के बाद चालक फरार

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि एडिशनल एसपी का इकलौता बेटा नैमिष श्रीवास्तव (12) सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने गया था। प्रैक्टिस कर घर लौट रहा था। तभी पिपराघाट रोड पर एक अज्ञात सफेद कार ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

फरार वाहन की तलाश के निर्देश

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना मच गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरोडकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीजी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही फरार वाहन की तलाश के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली से पकड़ा गया गुरुपतवंत सिंह पन्नू का गुर्गा, लगे हैं ये आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें