Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ महोत्सव का आयोजन स्थगित, नई तारीख का ऐलान अगले साल

लखनऊ महोत्सव का आयोजन स्थगित, नई तारीख का ऐलान अगले साल

लखनऊः लखनऊ की धड़कन बन चुके लखनऊ महोत्सव (Lucknow mahotsav) का आयोजन वर्तमान साल 2023 में होना सुनिश्चित हुआ था। लेकिन इस साल इसके आयोजन को टाल दिया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच लखनऊ महोत्सव आयजित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब विभाग ने महोत्सव की तारीखों में बदलाव की बात कही है। विभाग ने इसके लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया है।

स्टॉल के लिए आ चुके थे आवेदन

विभाग की ओर से सिर्फ इतनी जानकारी दी जा रही है कि महोत्सव के आयोजन को जनवरी के अंतिम सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया है। तभी नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। पर्यटन विभाग ने लखनऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी जारी कर दी थी। यहां तक की वहां पर लगने वाले विभिन्न स्टालों के लिए भी आवेदन 31 अक्टूबर तक ले लिए गए थे। स्टालों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में हो रहे राम मंदिर स्थापना के कार्यक्रम लखनऊ महोत्सव की तारीखों में बदलाव का कारण हो सकता है। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के बाद महोत्सव के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। महोत्सव के आयोजन को टालने के लिए एक और कारण पर चर्चा जोरों पर है कि बजट कम निर्धारित होने से इसको फिलहाल दो महीने के लिए टाल दिया गया है। जनवरी में इसको लेकर होने वाली बैठक में फैसला आयोजन और इसकी नई तारीखों पर फैसला लिया जाएगा।

पिछली बार साल 2018-19 में हुआ था Lucknow mahotsav

लखनऊ महोत्सव बीते 27 सालों से आयोजित होता आया है। अंतिम बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन कोरोना के दस्तक देने से पहले साल 2018-19 में हुआ था। 19 से 22 तक कोरोना महामारी को देखने हुए इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर से 25 नवंबर 2023 में लखनऊ महोत्सव करने की तैयारी विभाग की तरफ शुरू हुई थी। महोत्सव समिति की इसको लेकर कई चरणों की बैठक भी हो चुकी थी लेकिन आयोध्या कार्यक्रम व बजट को लेकर लखनऊ महोत्सव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

बजट बढ़ाने की जरूरत

महोत्सव कराने वाली कमेटी ने 2018-19 में जितने बजट में लखनऊ महोत्सव आयोजित किया था। उसी बजट में 2023 में भी इसे कराने की तैयारी की थी, लेकिन बीते पांच वर्षों में बढ़ी हुई महंगाई को देखते हुए महोत्सव का बजट बढ़ाने की जरूरत है। लखनऊ महोत्सव में देश-प्रदेश के बड़े-बड़े व प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। कम बजट के कारण इस बार बड़े कलाकारों को बुलाने में आयोजन समिति को दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण अभी कुछ महीनों के लिए इसे स्थगित करना ही एकमात्र रास्ता था। लखनऊ महोत्सव की नई तिथि 24 जनवरी के बाद जारी हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें