Spice jet flights stopped from Kushinagar airport: दीपावली व छठ पर्व पर विमान से घर जाने का सपना संजोए हजारों लोगों को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली तक उड़ान भरने वाली विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने झटका दिया है। कंपनी ने 5 नवंबर से उड़ानें बंद कर दी हैं। पिछले 13 दिनों से सेवा बंद है। कंपनी ने कहा है कि यह सेवा 30 नवंबर तक बंद रहेगी। ऐसे में पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं। त्योहारी सीजन में बिहार के हजारों यात्री निराश हैं और 600 करोड़ रुपये की लागत से बने एयरपोर्ट के औचित्य पर सवाल उठा रहे हैं।
कंपनी के अधिकारी उड़ान रोकने के लिए कोहरे का हवाला दे रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि उड़ान के लिए कोई दिक्कत नहीं है, मौसम अनुकूल है। इस हवाई अड्डे से कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोपालगंज, सीवान, बेतिया, बगहा के यात्री दिल्ली आने के लिए सेवा का लाभ उठाते हैं।
यह भी पढ़ें-डिलिवरी ब्वॉय के बैग से युवक ने चुराया 51 हजार का सामान, वीडियो आया…
त्योहारी सीजन के दौरान 5 नवंबर से कंपनी की ओर से बुकिंग बंद कर दी गई थी। जिससे यात्री निराश हैं। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र प्रसाद लंका ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई दिक्कत नहीं है। उड़ानें बंद करने का फैसला एयरलाइन कंपनी का है। मुख्यालय को सूचना दी गयी है। उड़ान के लिए मौसम अनुकूल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)