Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमFaridabad: फूफा ने की मासूम की हत्या, दो दिन बाद बेड के...

Faridabad: फूफा ने की मासूम की हत्या, दो दिन बाद बेड के अंदर मिला शव

faridabad-crime

Faridabad Crime: दो दिन से लापता छह साल के बच्चे का शव उसके फूफा के घर में डबल बेड के अंदर मिला। बच्चे का नाम शिवांश उर्फ छोटू था। घटना फ़रीदाबाद की भगत सिंह कॉलोनी की है, मंगलवार शाम से लापता शिवांश का शव घर में डबल बेड के अंदर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

शिवांश के पिता भानु प्रताप के मुताबिक, उनकी बहन बबीता और जीजा बलराम उनके घर के पास ही रहते हैं। बलराम मूल रूप से झांसी का रहने वाला है। मंगलवार को शिवांश अचानक गायब हो गया। तलाश शुरू की गई तो गली के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में शिवांश अपने फूफा बलराम के घर के अंदर जाता तो दिखा, लेकिन बाहर निकलता नहीं दिखा। चूंकि शिवांश का अपने फूफा के घर काफी आना-जाना था, इसलिए उसे कोई शक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोडवेज कर्मियों में रोष, किया ये ऐलान

एक-एक घर की हुई जांच

भानु प्रताप के मुताबिक, बेटे के लापता होने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने मामला सीआईए को सौंप दिया। सीआईए टीम ने जब मोहल्ले के एक-एक घर की जांच शुरू की तो शिवांश का शव उसके फूफा के घर में डबल बेड के अंदर मिला। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में पॉलीथिन ठूंस दी गई थी। शव दो दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था। शिवांश का शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बलराम को आज दिल्ली से हिरासत में लिया गया है, उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद एनआईटी के भगत सिंह कॉलोनी स्थित घर के अंदर डबल बेड से बच्चे का शव बरामद किया गया है।

इस बात से नाराज था आरोपी

शिवांश की दादी और बलराम की सास पूनम देवी ने बताया कि कई साल पहले बलराम उनकी बेटी बबीता को पीट रहा था। बबीता का भाई भानु प्रताप अपनी बहन की पिटाई बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे बचाते हुए बलराम को थप्पड़ मार दिया। पूनम देवी के मुताबिक, उस वक्त बलराम ने अपने जीजा और शिवांश के पिता भानु प्रताप को धमकी दी थी, अब जब मौका मिला तो बलराम ने शिवांश की हत्या कर अपना बदला लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें