Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad: एडीआरएम व डीसीएम ने किया मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, परखीं...

Moradabad: एडीआरएम व डीसीएम ने किया मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, परखीं सुविधाएं

moradabad-railway-station-inspection

ADRM and DCM inspected Moradabad railway station : मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग, सुधीर सिंह ने बताया कि छठ पर्व पर यात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए आज अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन राकेश सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह ने गुरुवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

सीनियर डीसीएम ने आगे कहा कि छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। छठ पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ और स्काउट गाइड तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं। लगातार उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों के आगमन की जानकारी दी जा रही है।

यात्रियों की मदद की

अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन ने सभी के साथ ट्रेन संख्या 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस तथा प्लेटफार्म संख्या एक, चार व पांच का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों के टिकट चेक कर उन्हें उनकी क्लास के अनुसार कोच और बर्थ तक पहुंचाने में मदद की। अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन ने संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों की जानकारी के लिए लगातार उद्घोषणा करते रहने, नियमित ट्रेनों के अलावा त्योहार विशेष ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध कराने तथा रेलवे सुरक्षा बल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ को मदद के लिए सतर्क रखने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..सुरक्षित होगा यूपी की बसों में सफर, परिवहन निगम ने उठाया ये कदम

यात्री सुविधाओं को परखा

मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को परखा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर, आरक्षित टिकट काउंटर, यात्री विश्राम कक्ष, प्लेटफार्म, सहायता केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया, एटीवीएम मशीन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन राकेश सिंह और मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह के साथ अपर मंडल सुरक्षा आयुक्त त्रिलोक सिंह रावत, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक जेके ठाकुर, मुख्य टिकट निरीक्षक विजयंत शर्मा व जोगेंद्र पाल सिंह समेत अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें