MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आज सुबह 7 बजे से 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपना जन प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रदेश के 5.59 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग के जरिए अपना मत व्यक्त करेंगे, वहीं सुबह होने से पहले ही आपसी कलह की एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सीधी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और प्रत्याशी रीति पाठक के घर का घेराव कर लिया है, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है।
दरअसल, इस मामले के विरोध में शुक्रवार देर रात धरने पर बैठी रीति पाठक ने कहा है कि मेरे घर पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले लोगों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रीति पाठक का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह सौ से ज्यादा समर्थकों के साथ उनके घर में घुस आए और पथराव और तोड़फोड़ की। इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है।
ये भी पढ़ें..राहुल गांधी के ओबीसी राग से बीजेपी में मजबूत हुए शिवराज सिंह चौहान, पढ़ें…
वहीं भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले ही कांग्रेस ने अपना महिला विरोधी चरित्र उजागर कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम से साफ पता चलता है कि कांग्रेस का मूल चरित्र महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि रीति पाठक जी हमारी वरिष्ठ नेता हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, जहां भी जरूरत होगी हम अपनी शिकायत रखेंगे। गौरतलब है कि सीधी में भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी रीति पाठक रात 1 बजे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठी हैं। वहीं उनके समर्थक प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ज्ञान प्रताप सिंह चौहान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)