रांची (Jharkhand): पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा 14 और 15 नवंबर को होगा। वह 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी आयेंगे। इससे पहले वह 14 नवंबर को रांची में रोड शो करेंगे। आगामी लोकसभा, छत्तीसगढ़ और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पीएम का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के ठीक दो दिन बाद 17 नवंबर को झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसी सिलसिले में 15 नवंबर को खूंटी में होने वाले कार्यक्रम के दौरान वह छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को अपने तरीके से संदेश देने की कोशिश कर सकते हैं। प्रधानमंत्री 14 नवंबर की शाम को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां आकर वे एक रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान वह एयरपोर्ट से राजभवन तक जाएंगे। राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 15 नवंबर की सुबह वह रांची के बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जायेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Festival Special Train: छठ पूजा पर अहमदाबाद व कटिहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट
खूंटी में जनसभा करेंगे PM
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से खूंटी जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे। यहां वह बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके वंशजों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद खूंटी में जनसभा करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को उलिहातू पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए झारखंड पुलिस के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय तक ने संयुक्त रूप से रांची और खूंटी के सभी कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा की तैयारी की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)