Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में अत्यधिक ठंड होती है। राज्य के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर गया है।
शिमला के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। हालांकि दिवाली पर मौसम साफ रहेगा। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कोकसर, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू के रिहायशी इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा पटसेउ क्षेत्र में दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
ताजा बर्फबारी के कारण सिस्सू से अटल टनल नॉर्थ पोर्टल तक सड़क फिसलन भरी हो गई है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों को सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसी तरह कुल्लू, चंबा और किन्नौर जिलों की ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, ऑड-ईवन पर सरकार ने लिया ये फैसला
मौसम की तल्खी के चलते पहाड़ी इलाकों में सर्दी दिसंबर जैसा कहर बरपा रही है। लाहौल-स्पीति में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी -0.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, सुंदरनगर में 9 डिग्री, भुंतर में 9 डिग्री, कल्पा में 3.2 डिग्री, धर्मशाला में 13.2 डिग्री, ऊना में 12 डिग्री, नाहन में 15.7 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री रहा। डिग्री, सोलन में 8 डिग्री, मनाली में 6 डिग्री, कांगड़ा में 12.5 डिग्री, मंडी में 7.5 डिग्री, चंबा में 10.6 डिग्री, डलहौजी में 6.8 डिग्री रहा।
इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में 11.6 डिग्री, कुफरी में 6.6 डिग्री, नारकंडा में 5 डिग्री, भरमौर में 7.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 6.8 डिग्री, सियोबाग में 9 डिग्री, धौला कुआं में 13.1 डिग्री, बरठीं में 10.6 डिग्री, 2 डिग्री रहा. समधो में 8.4 डिग्री, मशोबरा में 8.4 डिग्री। डिग्री, पांवटा साहिब में 15 डिग्री सेल्सियस, सराहन में 7.5 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान सात शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. लेकिन इसके बाद मौसम खुल जाएगा। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 12 से 16 नवंबर तक पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)