Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशसड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू बस, 3 यात्रियों की मौत,...

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू बस, 3 यात्रियों की मौत, कई घायल

Seoni Accident

Seoni Accident : जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैररांजी के पास शुक्रवार सुबह नागपुर से मंडला जा रही तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मंडला और नैनपुर में भर्ती कराया गया।

दीपावली मनाने गांव लौट रहे थे यात्री

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग दीपावाली का त्योहार मनाने के लिए नागपुर से अपने गांव लौट रहे थे। केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच-40, एके 6699 नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी। शुक्रवार को केवलारी थाना मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4170 से बस पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में महापर्व छठ की तैयारियां तेज, सरकार तैयार करेगी 100 से ज्यादा पंडाल

25 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी वामनकर के मुताबिक हादसे में बस में सवार मंडला जिले के तिजोरा बिछिया निवासी मनीष यादव (35), संतोष टेकाम (30) और विपिन नंदा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें नैनपुर और मंडला के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में बस चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें