Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand snowfall: उत्तराखंड के इन 7 जिलों में बारिश व बर्फबारी का...

Uttarakhand snowfall: उत्तराखंड के इन 7 जिलों में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी

Uttarakhand-snowfall

Uttarakhand snowfall, देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का उत्तराखंड में सात जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच चोटियों पर बर्फबारी (snowfall) जारी है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। ऊंचाई वाले हिस्सों के साथ ही कई जिलों में बारिश व बर्फबारी हो रही है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी और बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में अब ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें..भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू वार्ता, दोनों एक साथ काम करने को तैयार

केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी जारी

मौसम विभाग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में हल्की-हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। जबकि चोटियों पर बर्फबारी जारी है। केदारनाथ धाम की चोटियों पर लगातार बर्फबारी जारी है। जिसके कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. कुमाऊं में भी पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मौसम का मिजाज बदल गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें