रांची (Jharkhand): स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा ‘राज्य स्तरीय अंतर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24’ का आयोजन 16 एवं 17 नवंबर को सुबह 11 बजे से बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की जिला स्तरीय विजेता टीमें देशभक्ति की धुनों पर मनमोहक बैंड प्रस्तुति देंगी।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक जिले से एक सर्वश्रेष्ठ बैंड टीम (बालक एवं बालिका वर्ग से एक-एक) का चयन किया जाएगा। एक टीम में 25 सदस्य होंगे। बैंड प्रस्तुति के लिए प्रत्येक टीम को अधिकतम सात मिनट का समय मिलेगा। विजेता टीम का चयन सशस्त्र बलों, केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बलों की जूरी द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों के आवास की व्यवस्था भी की जायेगी।
बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना उद्देश्य
आयोजन के संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि विभाग का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे का विचार स्कूली बच्चों के कौशल को एक कैरियर अवसर के रूप में विकसित करना है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इससे पहले विजेता टीम को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: हजारीबाग व गोड्डा से ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार
निःशुल्क रहेगा प्रवेश
राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 में स्कूली बच्चों की प्रतिभा और देशभक्ति की धुनों से सुसज्जित बैंड टीम की प्रस्तुति का आनंद लेने के लिए आम जनता का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आम लोग भी इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकेंगे।
राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 से पहले जिला स्तर पर टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों एवं उसके आधार पर राज्य कार्यालय द्वारा तैयार किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। जिला स्तरीय अंतर बैंड प्रतियोगिता द्वारा चयनित बैंड टीम का विवरण 14 नवंबर तक राज्य कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)