Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAUS vs AFG: मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ अफगानिस्तान के जबड़े...

AUS vs AFG: मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, जादरान के शतक पर फेरा पानी

AUS vs AFG: Maxwell

AUS vs AFG: मुंबई के वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell) ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने सबसे बड़ी पारी खेली और अफगानिस्तान के के जबड़े से जीत छीन ली। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 201* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

अफगानिस्तान ने दिया था 291 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 291 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन और सात विकेट खो दिए। इसके बाद मैक्सवेल और कमिंस ने 202* रन की पार्टनरशिप की और अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। इस बड़ी पारी में मैक्सवेल को 33 रन के निजी स्कोर पर कैच छूटने से जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सबसे बड़ा रन चेज़ था।

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (0) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद छठे ओवर में तीसरे नंबर पर आए मिचेल मार्श ने 24 रन बनाकर चलते बने। टीम दूसरे विकेट के झटके से उबर ही रही थी कि 9वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर डेविड वॉर्नर 18 रन की पारी खेल रहे अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बन गए। इसके बाद भी टीम के विकेट खोने का सिलसिला नहीं रुका।

ये भी पढ़ें..BAN vs SL: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में खेल भावना की उड़ी धज्जियां, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद मैक्सवेल और कप्तान कमिंस ने जिम्मेदारी ली और ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। मैक्सवेल ने 128 गेंदों में पर 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान मैक्सवेल को कई बार ऐंठन का सामना करना पड़ा, किन बयाज रिटायर होने के वो क्रीज़ पर खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैक्सवेल ने जादरान की ऐतिहासिक पारी पर फेरा पानी

वहीं दूसरी ओर कप्तान कमिंस ने मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और 68 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12* रनों की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 की सबसे रोमांचक जीत अपने नाम लिख ली।अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने पहली पारी में 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 129 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली थी, जिसे मैक्सवेल ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें