Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डDausa Accident: रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, अस्थियां विसर्जन...

Dausa Accident: रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, अस्थियां विसर्जन कर लौट रहा था परिवार

dausa-road-accident

दौसाः राजस्थान के दौसा (Dausa Accident)में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कलक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा।

हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे घर

मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी। रात करीब दो बजे जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंची, ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से बात कर दिल्ली-जयपुर रेलवे मार्ग बंद करवाया और घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर घर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें..सट्टेबाजी के खिलाफ चला सरकार का हंटर, महादेव सहित 22 अवैध बेटिंग ऐप पर लगाया प्रतिबंध

चार यात्रियों की मौत, 29 यात्री घायल

इस भीषण हादसे के शिकार बस यात्री करीब 1 घंटे तक बस में फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 29 घायल बताए जा रहें हैं। मृतकों में चांदना परवीनी (60) निवासी नदिया पश्चिम बंगाल समेत एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई। जबकि तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जिनके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इसमें 7 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।

बाधित रेल सेवा बहाल

हादसे के कारण जयपुर मंडल के बांदीकुई-जयपुर रेलखंड के भांकरी-दौसा रेलखंड के बीच अप और डाउन ट्रैक बाधित हो गया. सूचना मिलने पर जयपुर से दुर्घटना राहत वाहन रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रात में ही काम शुरू कर दिया। शाम 4 बजे रोड क्रेन मौके पर पहुंची और 4.45 बजे यात्री बस को हटाकर रेलवे ट्रैक को साफ किया। 5.05 बजे रेलवे ट्रैक को ट्रेन संचालन के लिए फिट घोषित कर दिया गया। इसके चलते ट्रेन संख्या 12957, अहमदाबाद-नई दिल्ली ट्रेन सेवा और ट्रेन संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती ट्रेन सेवा प्रभावित हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें