Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजस्थान में 25 जगहों पर ED की छापेमारी, गहलोत सरकार के मंत्री...

राजस्थान में 25 जगहों पर ED की छापेमारी, गहलोत सरकार के मंत्री और अधिकारियों पर भी कसा शिकंजा

jjm-mission-rajasthan-ed-raid

जयपुरः राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार सक्रिय है। इस बीच राजस्थान में कथित तौर पर हजारों करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन योजना घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार यानी आज बड़ी कार्रवाई की है।

ईडी की टीमों ने सुबह 8 बजे जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी और जलदाय विभाग के  अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की है। इसके अलावा ईडी की एक टीम ने सचिवालय में भी छापेमारी की है। ईडी की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस छापेमारी को लेकर ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन में पड़ी दरार ! पहले अखिलेश अब नीतीश नाराज

जलदाय मंत्री महेश जोशी का तीखा तंज

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ईडी ने इस मामले से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब 2.5 करोड़ रुपये की नकदी और एक सोने की ईंट (लगभग एक किलो वजन) बरामद की गई थी। तब से लेकर अब तक कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस भ्रष्टाचार से जुड़े सारे सबूत ईडी को दे दिए हैं।

उधर ईडी इस कार्रवाई पर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहते। ईडी को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। चुनावी माहौल में ईडी क्यों सक्रिय है ये सभी जानते हैं। मीडिया से जानकारी मिली है कि उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की गयी है।

कई मामलों की एक साथ जांच कर रही ईडी टीम

गौरतलब है कि राजस्थान में इन दिनों ईडी एक साथ कई मामलों में जांच और छापेमारी कर रही है। जल जीवन मिशन के साथ-साथ पेपर लीक मामले, डीओआईटी विभाग के बेसमेंट से सोने की नकदी मिलने के साथ ही होटल समूहों के साथ मिलकर काले धन को सफेद करने के आरोपों को लेकर ईडी लगातार राजस्थान में कार्रवाई कर रही है। इन सभी मामलों में ईडी की टीमें लगातार तलाश और पूछताछ कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें