Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj Train Accident: गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस पटरी से...

Prayagraj Train Accident: गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मचा हड़कंप

Prayagraj-Train-Accident

Prayagraj Train Accident: आंद्र प्रदेश में दो दिन पहले हुए ट्रेन हादसे के दर्द अभी लोग भूले भी नहीं थे कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन के बाहर रेलवे ट्रैक से उतर गई। इस दौरान यात्रियों को बाहर निकाला गया। वहीं हादसे के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारी मैके पहुंचे। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

 इंजन समेत दो बोगियां पटरी से उतरी

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क प्रबंधक अमित मालवीय ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इंजन समेत ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार थी। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जल्द से जल्द इस घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह हादसा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 आउटर पर हुआ। हादसे में ट्रेन के इंजन के साथ-साथ एसएलआर कोच भी पटरी से उतर गया।

ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 14 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 22 ट्रेनें रद्द, 18 का रूट डायवर्ट

दो पहले आंध्र प्रदेश में हुआ था बड़ा ट्रेन हादसा

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही रविवार को आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे। घटना विजयनगरम में देर शाम कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें