Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM धामी का बड़ा ऐलान, सेना की पुरस्कार राशि में हुई बढ़ोतरी

CM धामी का बड़ा ऐलान, सेना की पुरस्कार राशि में हुई बढ़ोतरी

cm-dhami

CM Dhami: देवभूमि उत्तराखंड एक सैन्य प्रधान राज्य है। इस राज्य के लगभग हर घर से कोई न कोई भारतीय सेना में है। गढ़वाल राइफल्स से लेकर कुमाऊं रेजीमेंट तक उत्तराखंड के जवानों ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के इन जवानों के लिए बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के जवानों को मिलने वाले परमवीर चक्र, महावीर चक्र समेत सभी पुरस्कारों की राशि बढ़ाने की घोषणा की है, ताकि सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों का भी मनोबल बढ़ सके। मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस विभाग को केंद्रीय योजनाओं से बजट देने की कवायद शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कर्मियों के कल्याण तथा उन्हें आवासीय एवं गैर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार भविष्य में वित्तीय संसाधनों से बजट प्रावधान भी करेगी।

यह भी पढ़ें-जमीन व शराब कारोबारियों पर IT का ताबड़तोड़ छापा, अहम दस्तावेज बरामद

मुख्यमंत्री ने देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस मेले का उद्घाटन करने के साथ ही 53.43 करोड़ की लागत के पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवनों, बैरकों एवं आवासीय भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इसके अलावा पुलिस लाइन अल्मोड़ा के प्रशासनिक भवन, बैरक, गार्ड रूम तथा पुलिस लाइन चमोली के प्रशासनिक भवन एवं क्वार्टर गार्ड भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें