Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालजमीन व शराब कारोबारियों पर IT का ताबड़तोड़ छापा, अहम दस्तावेज बरामद

जमीन व शराब कारोबारियों पर IT का ताबड़तोड़ छापा, अहम दस्तावेज बरामद

Income Tax raids Bengal Assam unaccounted cash worth Rs 100 crore unearthed

IT Raid: झारखंड के चारू शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन को अलग-अलग बेचने और शराब कारोबार के मामले में आयकर विभाग की टीम कोलकाता और दुर्गापुर में 11 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर टीम ने सोमवार तड़के झारखंड के देवघर और गोड्डा में 24 ठिकानों पर छापेमारी की।

इसी टीम के कहने पर कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई है। इसके अलावा दुर्गापुर में बालानंद आश्रम और दुर्गापुर कैंसर हॉस्पिटल से जुड़े 10 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ये सभी जमीन बिक्री से जुड़े मामलों में टैक्स चोरी से जुड़े हैं। आयकर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जो जमीन बिक्री योग्य थी, उसके साथ-साथ सरकारी जमीन भी खरीदी-बिक्री की गयी। जमीन की खरीद-बिक्री के समय स्टांप शुल्क की राशि कम दिखाने से आयकर को नुकसान होता था।

यह भी पढ़ें-अखिलेश ने कहा- डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, नौकरी भी…

इसके अलावा शराब कारोबार में भी कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला ने फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-फरोख्त में मदद की थी। इस संबंध में ईडी की हिरासत में मौजूद झारखंड के योगेंद्र तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी की ओर से इनकम टैक्स को जानकारी दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें