Rajasthan Road Accident: राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार रात नौरंगदेसर गांव के पास कार और ट्रोले की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गये। उनकी हालत गंभीर है। हादसे में पांच की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में नौरंगदेसर के गुरबचन सिंह की पत्नी, दो बेटे, दो बहुएं, एक पोता और एक पोती शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि कार में बच्चों समेत नौ लोग सवार थे। हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया।
ये भी पढ़ें..हैवानियत! बुजुर्ग मां को बेटे ने बेरहमी से पीटा…चिखती-चिल्लाती रही पर नहीं आया रहम-Video
ओवरटेक करने के कारण हुआ
मिली जानकारी के अनुसार, नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी का परिवार अपने घर से चार किलोमीटर दूर आदर्शनगर गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल लेने के बाद अपनी कार में लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच तेज गति से ओवरटेक करने के कारण कार सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोले से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरविंद बैरड और टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद देर रात एसपी डॉ. राजीव पचार भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में नौरंगदेसर निवासी खुशविंदर सिंह (30), रामपाल सिंह (35), रितु (14), परमजीत (55), कमलदीप कौर (28), रंदीप कौर (30), मंजीत (5) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आकाशदीप (16) व मनराज कोर (2) को बीकानेर रैफर किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)