Punjab Son beats mother- चंडीगढ़: पंजाब के चंडीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके बेटे, बहू और पोते द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह सहम उठा। दरअसल महिला का बेटा वकील है, उन्होंने खुद अपनी मां के कमरे में कैमरा लगाया था। उसे सीसीटीवी कैमरे से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। हालांकि वकील बेटे का कहना है कि वह अपनी मां की सेवा कर रहा है।
बेटे की हैवानियत का वीडियो आया सामने
बता दें कि पीड़िता आशा रानी अपने बेटे, बेटी और बहू के साथ पंजाब के रोपड़ में रहती हैं। उनके पति की दिल का दौरा पड़ने से पहले मृत्यु हो चुकी है। मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग महिला ने उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को अपने साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता की दर्द भरी दास्तां सुनाई। उन्होंने अपनी बेटी दीपशिखा को बताया था कि उनका बेटा अंकुर वर्मा और उसकी पत्नी सुधा उनके साथ मारपीट करते हैं।
जिसके बाद बेटी ने मां के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने क्या देखा। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़िता का पोता आशा रानी के गद्दे पर पानी डालता है जब वह कमरे में नहीं होती है। इसके बाद अपने माता-पिता से शिकायत करता है कि दादी ने बिस्तर गीला कर दिया है।
फिर बेटा अंकुर और बहु सुधा कमरे में आते है और वहां लेटी बुजुर्ग महिला मारना शुरु कर देता है। वीडियो देखा जा सकता है कि बेटा बार-बार मां को थप्पड़ मार रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में बेटा मां पर चिल्लाता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद अंकुर चला जाता। फिर अचानक सुधा और पोता कमरे में आते दिखाई देते हैं। सुधा इशारे से कुछ कहती है और अंकुर फिर से अंदर आता है, अपनी माँ को बालों से पकड़ता है और बार-बार उसका सिर हिलाता है। वह उसे थप्पड़ मारते और सिर पर बार-बार मुक्का मारता नजर आ रहा है। जब वह ऐसा करता है, तो उसकी पत्नी और बेटा कमरे से बाहर चले जाते हैं, लेकिन वह अपनी मां पर हमला करना जारी रखता है।
ये भी पढ़ें..Karwa Chauth की तैयारियां जोरो पर, महिलाएं व्रत को तो बाजार ग्राहकों के लिए तैयार
A monster son beating his 73-year-old mother mercilessly is disturbing to watch, This absolutely shocking incident happened in Ropar, Punjab
A 73-year-old grandmother was beaten my her son on the allegation that she had urinating on her bed.
CCTV exposed the truth that the… pic.twitter.com/Ss7EPHitF9— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 28, 2023
बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग महिला ने उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को अपने साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता की दर्द भरी दास्तां सुनाई। वहीं बेटी दीपशिखा की शिकायत के आधार पर पुलिस की एक टीम और एक एनजीओ के कुछ लोग शनिवार को आशा रानी के घर पहुंचे और उन्हें बचाया। पूछताछ में अंकुर ने बताया कि वह अपनी मां की सेवा कर रहा था। उनकी “मानसिक स्थिति ठीक नहीं है”।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)