Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर, खतरनाक स्तर पर...

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

Delhi-Air-Pollution

Delhi Air Pollution: अक्टूबर का महीना खत्म होने को है, इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। इस बीच पलूशन का जहर राजधानीवासियों को टेंशन दे रहा है। लोगों को फिजा में फैली जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंची गई।

खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 256 तक पहुंच गया।धीरपुर में PM2.5 के साथ AQI 307 पर था, जो बहुत खराब श्रेणी में था। दरअसल शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें..बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

बता दें कि पूसा में PM2.5 का AQI 221 ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज किया गया। लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 225 रहा, जिसमें पीएम2.5 की सघनता खराब श्रेणी में रही और पीएम10 भी 161 पर मध्यम श्रेणी में रहा। आईआईटी दिल्ली पर पीएम2.5 वायु गुणवत्ता सूचकांक 256, खराब श्रेणी में था, जबकि पीएम10 वायु गुणवत्ता सूचकांक 161, मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। शहर में मथुरा रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में था, जिसमें PM2.5 AQI 169 और PM10 सांद्रता 156 थी।

पूर्वानुमान के मुताबिक, शहर की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को खराब श्रेणी में पहुंच जाएगी, जिसमें PM2.5 AQI 293 तक पहुंच जाएगा। दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 269 और PM10 सांद्रता 263 दर्ज की गई, दोनों खराब श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम की AQI 176 और PM10 सांद्रता 136 मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें