Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकांग्रेस प्रभारी शैलजा ने कहा- बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से कोई...

कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने कहा- बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से कोई…

 

जगदलपुरः कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मंगलवार को बस्तर पहुंचीं। जगदलपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर कांग्रेस में बगावत पर कहा कि बस्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे गए हैं, जिनके टिकट कटे हैं। उनके परिवारों के सदस्यों की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बगावत जैसी कोई बात नहीं है, जो नहीं माने हैं उन्हें आगे देखा जाएगा। बस्तर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से कांग्रेस की जीत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मोदी के अलावा कोई चेहरा नहीं

कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले चरण में बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग की कुछ सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में यहां राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अन्य बड़े नेताओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति काफी दयनीय है। बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है और वह मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है। नरेंद्र मोदी की खासियत यह है कि वह अपने चेहरे के अलावा किसी का चेहरा सामने नहीं आने देते। इसलिए राज्य में बीजेपी और उसके नेताओं की हालत बेहद दयनीय है।

यह भी पढे़ंः-बिगड़ी वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार बड़ा फैसला, मेट्रो को लेकर दिए ये निर्देश

एयरपोर्ट से निकलने के बाद कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस भवन में बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तीनों उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें